Haryana: हरियाणा में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को दी बड़ी राहत, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Jul 22, 2025, 19:39 IST
Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को बड़ी राहत देते हुए आंदोलन के दौरान आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स बने मुकदमों को रद्द करने का फैसला लिया है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने आंदोलन किया था, जिस दौरान गुरुग्राम, दादरी और करनाल आदि में उन पर पुलिस केस बने थे। इस बारे आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस मुकदमों को रद्द करने के लिए प्रतिवेदन दिए, जिस पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ऐसे सभी मुकदमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।