{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के MLA हॉस्टल में आई बम की कॉल, इस जिले में हवाई हमले का अलर्ट

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक की चेतावनी को जारी कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, चडीगढ़ स्थित हरियाणा के MLA हॉस्टल में बम होने की सूचना मिली थी। इस बारे में MLA हॉस्टल के रिसेप्शन में सूचना आई थी। इसके बाद शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर गहन तलाशी ली। हालांकि वहां से कुछ नहीं मिला। Haryana News 

जानकारी के अनुसार, अंबाला DC ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अंबाला से 70 किलोमीटर की दूरी पर कुछ ड्रोन्स दिखे, जिसके बाद यहां 48 मिनट तक सायरन बजाए गए। इसी दौरान तुरंत ही अंबाला के सारे स्कूल-कॉलेज बंद करवाकर बच्चों की छुट्‌टी कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, अंबाला के जिला मजिस्ट्रेट अजय तोमर ने अंबाला में आज रात 8 बजे से कल शनिवार सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट का आदेश जारी कर दिया है। जिसमें लोगों को घर के बाहर की लाइटें बंद करनी होंगी। Haryana News 

लोगों को इमरजेंसी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा गया है। अंबाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में पाकिस्तानी हमले के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश के सभी फायर ब्रिगेड अधिकारियों की चंडीगढ़ में मीटिंग बुला ली गई है। इधर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है। Haryana News 

अंबाला- डीसी ने बताया कि आज सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर वायु सेना द्वारा अलर्ट आया कि अंबाला से 70 किमी की दूरी पर कुछ ड्रोन्स ट्रेस हुए हैं। उनका अंबाला आने का अनुमान लगाया गया। जिसके बाद अंबाला में सायरन बजाया गया। आधे घंटे बाद वह वहां से चले गए तो सब कुछ सामान्य हुआ।

पंचकूला- हवाई हमले की आशंका को देखते हुए पंचकूला में सुबह सायरन बजाया गया। प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आज यहां ब्लैकआउट रहेगा। बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे। स्कूलों को 2 दिन तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। Haryana News 

हिसार- हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली और अयोध्या आने-जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है। हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने कहा- घर में सुरक्षित रहें और इमरजेंसी किट तैयार रखें। केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

गुरुग्राम- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने गुरुग्राम में वॉर रिलीफ टीम बना दी है। जिसमें 50 स्पेशलिस्ट डॉक्टर रखे गए हैं। 2 हजार से अधिक डॉक्टरों के ब्लड ग्रुप की जानकारी इकट्‌ठा की गई है। जरूरत पड़ी तो डॉक्टर तुरंत खुद ब्लड डोनेट करेंगे। Haryana News 

पलवल- भारत-पाक तनाव को देखते हुए सभी स्कूलों को "ब्लैकआउट" का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 10 मई 2025 (सेकंड सैटरडे), 11 मई (रविवार) और 12 मई (बुद्ध पूर्णिमा, स्थानीय अवकाश) तक सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं।