{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में BPL परिवारों को मिलेंगे 30 गज के प्लॉट, इस तारीख से पहले करें आवेदन 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक जिले में 1.8 लाख रुपये तक की आय वाले BPL परिवारों को CM शहरी आवास योजना के तहत 30 गज का प्लॉट देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पात्र परिवार योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 30 गज का प्लॉट पाने के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी न्यूनतम बुकिंग राशि 10 हजार रुपये रखी गई है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सरकार ने प्रदेश भर के 16 जिलों में पात्र परिवारों को 15696 प्लॉट देने की योजना तैयार की है। प्लॉट के साथ ही पात्र परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत मकान बनाने के लिए अनुदान के तौर पर दो लाख 50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। ताकि उसे मकान बनाने में किसी तरह की परेशानी न आए।

घुमंतु जाति के परिवार

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवेदन करने वालों में सरकार घुमंतु जाति के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर प्लॉट देगी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान पात्र परिवार को बुकिंग अमाउंट मात्र 10 हजार रुपए जमा करवाना है, बाकी रुपए बाद में किस्तों के रूप में देने होंगे। Haryana News

साइट के नक्शे

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय साइट का नक्शा भी देखा जा सकता है। वेबसाइट भी सरकार की योजना के तहत नक्शे डाले गए हैं। आवेदन के दौरान सरल बुकिंग भुगतान विकल्प भी उपलब्ध करवाया गया है, ताकि पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठा सके।

16 शहरों में 15696 प्लॉटों का प्रावधान

मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की योजना के तहत रोहतक सहित 16 शहरों में 15696 प्लॉटों का प्रावधान किया गया है। इसमें रोहतक, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद, सफीदों, महेंद्रगढ़, पलवल, बहादुरगढ़, हिसार, झज्जर, जगाधरी, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, जुलाना व जींद शामिल है।  Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस योजना के बारे में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा के फोन नंबर 0172-3520001 अथवा पोर्टल www.hfa.haryana.gov.in पर जाएं।