Haryana: हरियाणा में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, इस जगह 20 एकड़ में काटी जा रही थी कॉलोनी
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम जिले के शहरी क्षेत्र और फर्रुखनगर में अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को DTP की टीम ने बुलडोजर एक्शन चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार। राजेंद्र पार्क और फर्रुखनगर पुलिस की सहायता से तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। हरियाणा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निर्देश पर DTP अमित मधोलिया की टीमों ने लगभग 20 एकड़ भूमि पर बनी अवैध निर्माण को ध्वस्त गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पहली कार्रवाई गांव दौलताबाद में की गई। यहां 9.80 एकड़ में फैली एक अनधिकृत कॉलोनी को तोड़ा गया। Haryana News
दो कॉलोनियों में तोड़फोड़
मिली जानकारी के अनुसार, दूसरा अभियान फर्रुखनगर की राजस्व संपदा में 10 एकड़ में फैली दो अनधिकृत कॉलोनियों में चलाया गया। Haryana News
जीरो टॉलरेंस नीति
जानकारी के मुताबिक, DTP अमित मधोलिया ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। Haryana News
DTP बोले-
मिली जानकारी के अनुसार, DTP ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे संपत्ति खरीदने से पहले सभी दस्तावेजों की जांच करें और केवल वैध कॉलोनियों में निवेश करें।