Haryana: हरियाणा की महिलाओं की बल्ले-बल्ले, CM सैनी कल पेश करेंगे बजट
Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी कल 17 मार्च को बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। इस बार बजट का थीम “महिला बिग गिफ्ट” रखा गया है। अबकी बार प्रदेश का बजट 2 लाख करोड़ रुपये होने की संभावना है। इस बजट मे महिलाओं, किसानों, खिलाड़ियों समेत अन्य वर्गों को राहत मिल सकती है।
महिलाओं के लिए बजट में होगा खास प्रावधान
बीजेपी ने चुनाव के दौरान “लाडो लक्ष्मी योजना” के तहत महिलाओं के अकाउंट में 2100 रुपये महीने भेजने का वादा किया था। इसी दिशा में काम करते हुए इस बार के बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा सकता है। इसके अलावा 500 रुपये में सस्ते सिलेंडर देने की योजना का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में करीब 13 लाख ऐसे परिवार है जिन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है।
बेरोजगार युवाओं को मिल सकती है राहत
इस बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। इससे पहले सीएम सैनी 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान
इस बार बजट में हेल्थ और शिक्षा क्षेत्र पर फोकस रहने वाला है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल के दौरान सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर जोर दिया गया था। बजट में सीएम सैनी भी इस विषय में प्रावधान कर सकते हैं। डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए भी कोशिश होंगी। वर्तमान में प्रदेश के अस्पतालों में 4500 डॉक्टरों की कमी है। वहीं, राज्य के 45 लाख परिवारों को “चिरायु योजना” के तहत ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. इस योजना का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है.
किसानों और कर्मचारियों का भी रखा जाएगा ध्यान
अव्वल बालिका योजना के तहत जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को स्कूटी दी जा सकती है। वहीं, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार 10 हजार प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दे सकती है, जो पहले 7,000 रुपये थी। बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपए तक के लोन का प्रावधान भी बजट में किया जा सकता है।
दूसरी ओर सरकार कर्मचारियों के लिए भी ऐलान कर सकती है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सरकार रिटायरमेंट की उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 साल कर सकती है। महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरोस्पेस और पंचकूला में फिल्म सिटी के लिए भी बजट का प्रावधान हो सकता है। वहीं, मेवात में नई सशस्त्र पुलिस बटालियन के वादे को भी बजट में पूरा किया जा सकता है। छोटे उद्योगों और व्यापारों के लिए भी बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है।