{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के CM सैनी की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, रोड शो के दौरान फेंका मोबाइल 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। फरीदाबाद में आज रविवार को फिर एक बार CM सैनी की सुरक्षा में चूक हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की मेयर उम्मीदवार प्रवीन जोशी के समर्थन में रोड शो के दौरान नायब सैनी की तरफ किसी ने मोबाइल फेंक दिया। 

जानकारी के मुताबिक, मोबाइल नायब सैनी तक नहीं पहुंचा। वह गाड़ी पर लगकर नीचे गिर गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और मोबाइल कब्जे में ले लिया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह का कहना है, 'ये जानबूझकर नहीं किया गया। Haryana News मुख्यमंत्री नायब सैनी पर लोग फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान किसी के हाथ से मोबाइल छूट गया। सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल उठा लिया था। इसके बाद उसे मालिक को सौंप दिया गया।' हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति की पहचान नहीं बताई।

Haryana News जानकारी के मुताबिक, इससे पहले, 19 फरवरी को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी की सुरक्षा में चूक हुई थी। पंजाब भवन के बाहर गेट बंद होने की वजह से उनके काफिले को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा था। नायब सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी थे।

CM का 4 विधानसभाओं में रोड शो

मिली जानकारी के अनुसार, नायब सैनी का रोड शो बल्लभगढ़ विधानसभा से शुरू होकर NIT, बड़खल, और तिगांव विधानसभा से गुजरेगा। Haryana News चारों विधानसभाओं में रोड शो खत्म करने के बाद नायब सैनी फरीदाबाद के सेक्टर-10 में जनसभा को संबोधित करेंगे।