Haryana: हरियाणा में पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, नशा तस्करी को लेकर कर रहे थे चेकिंग
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद में नशे की तस्करी को लेकर नए SP सिद्धांत जैन पूरी सख्ती पर हैं। जानकारी के मुताबिक, वीरवार रात को SP ने गुरुनानकपुरा मोहल्ले का दौरा किया और यहां चार प्रमुख गलियों पर 4 नाके लगवा दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मचारियों पर कार सवार 2 युवकों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, लोगों का कहना है कि गुरुनानकपुरा मोहल्ला नशे का गढ़ माना जाता है। यहां पर गली-गली में नशा बिकने के मामले सामने आते रहे हैं। नशे के आदी लोग यहां नशा खरीदने आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, जिसको लेकर पुलिस ने एक्शन लिया है। दिन और रात की शिफ्ट में यहां 2-2 पुलिसकर्मी ड्यूटी देंगे। ये पुलिसकर्मी मोहल्ले में आवाजाही करने वालों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। Haryana News
कार चढ़ाने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, गुरुनानकपुरा मोहल्ले में नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार में दो युवक आए। इनको रुकवा कर पुलिसकर्मियों ने चेकिंग शुरू की। युवक गली में से कार को पीछे करके मेन रोड पर ले गए।यहां दो पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर युवक को रुकने के लिए कहा तो वह तेजी से पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश करते हुए फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हालांकि, युवकों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। Haryana News
पहले भी हुई है छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि इससे पहले भी कई बार गुरुनानकपुरा मोहल्ले में पुलिस की ओर से छापेमारी की गई है। मगर पहले से ही सूचना मिलने के कारण पुलिस के हाथ कोई बड़ा तस्कर नहीं लगता है। छोटे स्तर पर कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, मगर इस बार SP सिद्धांत जैन ने नाके लगवा कर परमानेंट निगरानी शुरू करवा दी है। जैसे ही कोई संदिग्ध नजर आएगा तो नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ कर पूछताछ करेंगे।