Haryana: हरियाणा में बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, कर्मचारियों ने दुकान में घुसकर बचाई जान
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के भिवानी के गांव दिनोद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, टीम जब छापेमारी करने गई तो आरोपी ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली कर्मचारियों ने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक, मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। भिवानी के गांव बापोदरा निवासी योगेंद्र सिंह ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, शिकायत में उसने बताया कि वह गांव दिन्नोद में DHBVN विभाग में ALM के पद पर कार्यरत है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को वह मोहन कांत ALM, एएफएम सोनू, जेई अजय कुमार व जेई अमित कुमार के साथ दिनोद स्थित एक मकान पर बिजली चोरी की जांच करने गए थे। मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान आरोपी ने उन्हें बिजली चोरी की जांच नहीं करने दी। उसने एएफएम सोनू को थप्पड़ मार दिया। Haryana News
डंडे व ईंट से किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने बताया कि 13 मार्च को करीब साढ़े 11 बजे आरोपी अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के सैंटरिंग स्टोर के पास आया। इसी दौरान वह भी वहां गया हुआ था। जानकारी के मुताबिक, इस पर आरोपी ने डंडा लिया और मारने का प्रयास किया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वहीं आरोपी के साथी ने ईंट से हमला किया। उन्होंने दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई। दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। मिली जानकारी के अनुसार, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।