Haryana: हरियाणा में बिजली बोर्ड की वेबसाइट हुई हैक, ये सेवाएं ठप
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) की वेबसाइट पर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 7 मई से नए कनेक्शन समेत कई सेवाएं ठप हैं। बिजली निगम ने इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ICERT) की मदद ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह साइबर अटैक कहां से हुआ है। निगम के सर्वर को फार्मेट कर नई एप्लीकेशन डाल दी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगले दो से तीन दिन में कार्य सुचारू हो जाएगा। Haryana News
नहीं हो पा रहा अप्लाई
जानकारी के मुताबिक, निगम में कोई भी बिजली का नया कनेक्शन अप्लाई तक नहीं हो पा रहा। आलम यह है कि बिजली का लोड बढ़ाने और घटाने जैसी सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा बिजली निगम में आंतरिक कार्य, जो पोर्टल पर डिमांड की जाती है, वह भी बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार, कई कार्य तो मैनुअल किए जा रहे हैं। बिजली निगम के आईटी सेल के विशेषज्ञ इसका समाधान तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। परेशानी आने के बाद जब इसकी तलाश की गई तो पता चला कि मामला हैकर से जुड़ा है। Haryana News
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए साल 2017 से ही ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई थी। किसी भी उपभोक्ता को बिजली का नया कनेक्शन लेना है, तो उसे CSC सेंटर या खुद ही फाइल को अपलोड करना होता है। मिली जानकारी के अनुसार, कितना लोड लेना है, उसके अनुसार ही फीस भी ऑनलाइन ही जमा होती है। रोजाना हजारों कनेक्शन के लिए आवेदन होता है।
मिली जानकारी के अनुसार, सात मई के बाद एक भी फाइल जमा नहीं हो पाई और न ही साइट पर फीस जमा हो पाई। जानकारी के मुताबिक, बिजली निगम के अधिकारियों ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को दी, तो आईटी सेल से जुड़े विशेषज्ञों ने जांच की। जांच के दौरान पता चला कि साइट हैक हो गई है। Haryana News
कार्य भी हुआ प्रभावित
जानकारी के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि बिजली निगम का स्टोर में कितना और क्या सामान है, उसका पोर्टल भी है और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करते हैं। यह काम भी ठप है। इसी तरह बजट जैसे कार्य भी विभाग को मैनुअल करने पड़ रहे हैं। Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि 57 हजार 953 आवेदन कनेक्शन के इंतजार में थे, जबकि 46 हजार 951 कनेक्शन किसानों से जुड़े हैं।
एक-दो दिन में समाधान
मिली जानकारी के अनुसार, संदीप जैन बिजली निगम के चीफ इंजीनियर संदीप जैन ने बताया कि एक दो दिनों में समाधान हो जाएगा। पूछने पर उन्होंने बताया कि वेबसाइट हैक की साइबर एक्सपर्ट को शिकायत दी है, जो अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वेबसाइट को दुरुस्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगी है। उन्होंने कहा कि कुछ सेवाएं प्रभावित हुईं, लेकिन किसी प्रकार की डिमांड जैसे तथ्यों के बारे में जानकारी से इनकार कर दिया।