{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के गांवों में बदला बिजली का समय, देखें नया टाइम टेबल 

 

Haryana: हरियाणा से ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सभी गांवों में बिजली के समय में बदलाव हो गया है।

हरियाणा के गाँवों में दिन में 12:00-16:30(04:30 PM)  

शाम को 07:00 🕖-06:30 सुबह

हरियाणा के गांवों में दिन में  बिजली 12:00 से लेकर 16:30 (04:30 PM) तक रहेगी और इसके बाद शाम को 07:00 बजे से लेकर सुबह 06:30 तक रहेगी। ऐसे में 16 घंटे बिजली आएगी।