Haryana news : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने दिए ये निर्देश, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी ये सुविधाएं
Updated: Jun 19, 2025, 08:45 IST
Haryana news : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में बिजली का बिल भरने के लिए बिजली कार्यालयों में आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बैठने के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ- साथ पेयजल इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँगी। इस बारे में संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए गए हैं।
श्री विज आज इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
श्री अनिल विज ने कहा कि बिजली के बिल भरने के लिए आने वाला प्रत्येक उपभोक्ता सरकार के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहा है। इससे ऊर्जा विभाग संचालित हो रहा है और कर्मियों को वेतन व भत्तों का भुगतान किया जा रहा है।Haryana news