Haryana: हरियाणा में फूड सप्लाई और CM फ्लाइंग टीम ने दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर की छापेमारी, मिले ये एक्सपायरी प्रोडक्ट
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के रोहतक में CM फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दोनों टीम ने एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार जब्त की।
जानकारी के मुताबिक, दोनों केंद्रों से टीम ने 8 डिब्बे बरामद किए, जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, चॉकलेट को भी जांच के लिए लैब में भेज दिया गया। CM फ्लाइंग की टीम ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सुनारियां चौक और शोरा कोठी आंगनबाड़ी केंद्र पर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सुनारियां चौक आंगनबाड़ी केंद्र पर चॉकलेट ब्रांड मिल्कबार के 6 डिब्बे मिले। प्रत्येक डिब्बे में 500 चॉकलेट थीं। जबकि, शोरा कोठी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दो डिब्बे मिले। Haryana News
एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट भेजी
मिली जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सीमा ने बताया कि ठेकेदार अजमेर सैनी ने 28 अप्रैल को मिल्कबार ब्रांड की चॉकलेट भेजी थी। डिब्बों को खोलकर जांचने पर चॉकलेट पर एक्सपायरी डेट 2 मई पाई गई। डिब्बों पर एक्सपायरी डेट नहीं लिखी थी।
जानकारी के मुताबिक, 3 मई को डिब्बों की जांच की गई, जिसमें एक्सपायर हो चुकी चॉकलेट पाई गई और सीडीपीओ को इसकी सूचना दी गई तथा यह सामग्री 3 महीने के लिए जुलाई 2025 तक प्राप्त की गई। Haryana News
सैंपल के लिए ली एक चॉकलेट
मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एक्सपायरी डेट की 6 गत्ता पेटियों में चॉकलेट एक ही बैच की होने के कारण एक चॉकलेट को सैम्पल के लिए लिया गया, जिसको मौके पर ही सील किया। जानकारी के मुताबिक, साथ ही सभी 6 गत्ता पेटी चॉकलेट को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। वहीं, शोरा कोठी आंगनवाड़ी केन्द्र को चैक करने 2 गत्ता पेटी चॉकलेट मार्का मिल्कबार की मिली। Haryana News
2 पेटी मिली एक्सपायरी
जानकारी के मुताबिक, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मीना ने बताया कि 28 अप्रैल को ठेकेदार अजमेर सैनी ने कुल 54 पेटी चॉकलेट भेजी थी। 3 मई को पेटियों को खोलकर चैक करने पर 2 पेटी चॉकलेट पर एक्सपायरी डेट 2 मई लिखी मिली। पेटियों पर एक्सपायरी डेट न होने पर सी.डी.पी.ओ. को मौखिक तौर पर बता दिया। Haryana News
रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दोनों आंगनवाड़ी केंद्रों पर एक्सपायरी डेट की एक ही बैच की चॉकलेट होने के कारण सैम्पल नहीं लिया तथा दोनों गत्ता पेटी चॉकलेट को मौका पर ही नष्ट करवाया गया। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैम्पल को परीक्षण के लिए सम्बन्धित लैब में भेजा जाएगा तथा परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।