{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में SHO समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड, जाने पूरा मामला ?

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा के गुरुग्राम के फरुखनगर में पूर्व पार्षद मुकेश सैनी के पोते की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। वह झज्जर चौक पर चाय और समोसे की दुकान चलाते थे।

जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार मंगलवार सुबह अपने दुकान की काउंटर पर बैठे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए हमलावर ने राकेश कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने दोस्तों के साथ सोमवार शाम को दुकान पर समोसा खाने के लिए आया था। इसी दौरान राकेश कुमार से किसी बात पर विवाद हो गया था। इस दौरान आरोपी ने राकेश कुमार को धमकी दी थी। जिस पर दुकानदार ने थाने में सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस वालों ने राकेश कुमार की बात को सीरियसली नहीं लिया। जिसके चलते मंगलवार सुबह आरोपी ने उनकी हत्या कर दी। पूर्व पार्षद के परिवार, दुकानदार और अन्य शहर के लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार को झज्जर चौक पर जाम लगा दिया। 

करीब चार घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। लोग पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे। पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत करने के लिए फरुखनगर थाने के SHO संदीप कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।