Haryana: हरियाणा में सरकार ने निजी स्कूलों को जारी किया आदेश, छात्रों की फ्री शिक्षा हेतु मांगा ये डाटा
Haryana: मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान चिराग स्कीम के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा पांचवीं से बारहवीं में मान्यता प्राप्त 689 निजी विद्यालयों में गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जानी है।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी विद्यालयों द्वारा दर्शायी गई सीटों पर दाखिला छात्रों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करवाने के लिए लिंक cheerag2925-26/ को 15 मई 2025 तक लाइव कर दिया गया है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त लिंक तथा MIS पर छात्रों का विवरण 15 मई तक अपडेट करवाने बारे संबंधित विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने जानकारी दी गई है कि इस बारे में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अधिकारी विद्यालयों से डाटा अपडेशन की दैनिक रिपोर्ट प्राप्त कर शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि डाटा अपडेशन अनुसार दाखिल छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति राशि का क्लेम विद्यालयों को जारी किया जा सके। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवक्ता ने बताया कि चिराग योजना के तहत कक्षा पांचवीं से बारहवीं में सहमति प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों द्वारा 15 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक छात्रों के आवेदन प्राप्त करने हेतू तथा 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक दाखिले की प्रक्रिया संपन्न की जानी थी।