{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार देगी मनपसंद स्कूल...जल्दी करें ये काम

 

Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर है, हरियाणा में टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, हरियाणा की सैनी सरकार अब उन्हें ये बड़ी सुविधा देने जा रही है। सरकार ने ऐलान किया की जो भी टीचर जिस स्कूल में जाना छत है उनके हिसाब वे अपना मनपसंद स्कूल चुन सकते है। 

हरियाणा में जल्द नई शिक्षा प्रणाली लागू हो रही है। प्रदेश में दो साल से पसंद के स्कूल में नियुक्ति के लिए शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए ये बड़ी ही राहत भरी खबर है। Haryana News 

जानकारी के अनुसार, नए शैक्षणिक सत्र से पहले सभी को उनकी पसंद का स्कूल मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पोर्टल पर डाटा अपलोड

जानकारी के अनुसार, मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए हैं कि MIS और HRMS पोर्टल पर शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड किया जाए।

Haryana News यदि किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे है, तो वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए। एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे गए शिक्षकों का डाटा MIS पोर्टल पर उनके पूर्व स्थान से ही भरा जाए। एक सप्ताह में यह काम पूरा करना होगा।

 देना होगा पूर्ण विवरण

जानकारी के अनुसार, मौलिक शिक्षा महानिदेशक के आदेश के मुताबिक MIS पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व अतिथि अध्यापकों का पूर्ण विवरण देना होगा। यही नहीं, स्कूल में विद्यार्थियों की पंजीकरण संख्या, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है। Haryana News

जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा अतिथि अध्यापक तथा HKRN के जरिए कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजना होगा। उसके आधार पर तबादला ड्राइव की तैयारियां शुरू होंगी।

इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी और अध्यापकों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Haryana News विभाग की ओर से कई बार ट्रांसफर ड्राइव चलाने का दावा किया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। अब महानिदेशक की ओर से ट्रांसफर ड्राइव को लेकर निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि आगामी 31 मार्च तक ड्राइव पूरी हो जाएगी।