Haryana: हरियाणा में अब होगा ग्रुप-D भर्ती के लिए एग्जाम, HSSC चेयरमैन ने कही ये बात
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में ग्रुप-D की पोस्टों की भर्ती के लिए अब HSSC की तरफ से CET कराया जाएगा। HSSC कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि सभी कैंडिडेट अपने-अपने जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार कर लें, ताकि रजिस्ट्रेशन करते हुए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि ग्रुप-C की पोस्टों के लिए कमीशन 26 और 27 जुलाई को CET एग्जाम ले चुका है। दोनों दिन साढ़े 13 लाख से ज्यादा युवा एग्जाम देने के लिए पहुंचे थे। एग्जाम के बाद चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो एक महीने के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। Haryana News
चेयरमैन की पोस्ट...
चेयरमैन बोले-
मिली जानकारी के अनुसार, हिम्मत सिंह ने X पर वीडियो अपलोड कर कहा- CET-2025 ग्रुप D के सभी भावित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET ग्रुप D की प्रक्रिया कमीशन की तरफ से शुरू कर दी गई है। आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, सभी उम्मीदवार यह भी ध्यान दें कि आप अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुद भरें, ताकि गलती होने की कोई संभावना न हो। किसी अन्य से फॉर्म न भरवाएं। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुए ग्रुप C के CET रजिस्ट्रेशन में कमीशन ने अनुभव किया है कि किसी और से भरवाए गए फॉर्म में गलती होने की वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। इसलिए आप सभी ऐसी गलती करने से बचें और अपना फॉर्म खुद भरें।