{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा पुलिस ने मारी इस गांव में रेड, जाने पूरा मामला ?

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के यमुनानगर में शराब के ठेकों की नीलामी नियमित रूप से न होने के चलते ड्राइ एरिया गुमथलाराव गांव में कच्ची शराब तैयार करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में दो घरों में रेड की। इस दौरान भारी मात्रा में कच्ची शराब और लाहन बरामद हुआ है। पुलिस ने शराब और लहान को कब्जे में लेकर भट्ठी को सील कर दिया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, गांव वालों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Haryana News

शराब बरामद

जानकारी के मुताबिक, इस पूरे मामले में एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दस्तावेजी कार्रवाई की। पुलिस ने सारे सामान को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीण भी भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। Haryana News

मिली थी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, मामले में जठलाना थाना प्रभारी राजिंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गश्त के दौरान ग्रामीणों से ही सूचना मिली थी कि गांव में कच्ची शराब तैयार की जा रही है। ड्राई एरिया होने की वजह से तुरंत कार्रवाई की गई है।