{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana Holidays: हरियाणा में बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टियां, जल्द हो सकता है ऐलान...!

 

Haryana Holidays: हरियाणा के अंदर सर्दी काफी ज्यादा बढ़ गई है, लगातार प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। जिससे हर जगह कोहरा ही कोहरा मचा है। इसी बीच कई जिलों मन ओलावृष्टि भी हुई है जिसके कारण ठंड ने अपना रुद्र रूप धारण कर लिया है, ऐसे में लोगों को हर जगह ठंडी शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है। 

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को ठंड से बचने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की हुई है। लेकिन ठंड के कहर को देखते हुए हरियाणा सरकार जल्द ही स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने पर विचार कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के पहले के नोटिफिकेशन के अनुसार 16 जनवरी को हरियाणा में स्कूल खुलेंगे। परंतु रात्रि में दिन का तापमान लगातार गिरने से हरियाणा में या तो छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है या फिर स्कूलों के समय में बदलाव हो सकता है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाते हुए नौवीं कक्षा से 12वीं तक के स्कूलों का समय में बदलाव कर स्कूल खोल दिए जाएं। इस पर भी विचार हो सकता है, क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर भी शेड्यूल जारी कर दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा प्रदेश में 27 फरवरी से 12वीं व 28 फरवरी से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। ऐसी स्थिति में दसवीं में 12वीं की कक्षाओं को छूट प्रदान की जा सकती है। सर्दियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों की पढ़ाई पर प्रभाव कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए हैं, ताकि पढ़ाई नियमित रूप से चलती रहे। 

जानकारी के मुताबिक, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाती है तो अभिभावकों ने इस फैसले का समर्थन कर सकते हैं। क्योंकि ठंड में सुबह जल्दी बच्चों को स्कूल भेजने में कठिनाइयां आती हैं और स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी रहती हैं।

स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां खत्म होने वाली है। हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में आज 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किए हैं।

लेकिन अब बारिश के मौसम के बाद सर्दी बढ़नी शुरु हो गई है। अब माना जा रहा है कि स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ सकती है, वहीं बताया जा रहा है कि जिला स्तर पर स्कूलों की छुट्टियों की पावर जिला उपायुक्तों को मिल सकती है।

जिला उपायुक्त लेंगे फैसला (Haryana School Holidays)

दरअसल हरियाणा के कई जिलों में कड़ाके की ठंड है, वहीं स्कूली बच्चों की अब छुट्टियां खत्म होने वाली है। लेकिन कड़ाके की ठंड का अब आगाज हुआ है, ऐसे में छोटे बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ सकती है।