Haryana: हरियाणा में HSPCB ने पॉल्यूशन कंट्रोल इंजीनियर को किया सस्पेंड, ये बड़ी वजह आई सामने ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत राठधाना रोड STP मामले में एक अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, STP से बिना शोधित गंदा व केमिकल युक्त पानी पिछले कई सालों से ड्रेन-6 में डाला जा रहा था। इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अब राज्य स्तर पर अधिकारियों की जवाबदेही तय की जा रही है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) ने सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामले में लापरवाही बरतने पर सोनीपत क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण सोनीपत में कार्यरत सहायक पर्यावरण अभियंता रविंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। Haryana News
बोर्ड की ओर से पंचकूला मुख्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पंचकूला रहेगा।
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Haryana News जानकारी के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार सोनीपत के अधिकारी सरकार और पंचकुला प्रशासन को गुमराह कर रहे थे। सोनीपत से पिछले 7 महीनों से लगातार STP के सैंपल और रिपोर्ट भेजी जाती रही है। जिसमें लिख कर भेजा गया कि STP सही काम कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जबकि वास्तविकता यह थी कि 30 एम एलडी की क्षमता वाले STP में 40 से 45 से एम एलडी पानी आ रहा था। बाकी 10 से 15 एमएलडी पानी को बाईपास के माध्यम से बिना ट्रीट किए ड्रेन नंबर- 6 में डाल रहे थे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, जब यह सोनीपत के पॉल्यूशन कंट्रोल असिस्टेंट एनवायरमेंट इंजीनियर रविन्द्र यादव से पंचकुला विभाग अधिकारियों द्वारा पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पिछले काफी समय से क्षमता से ज्यादा पानी आ रहा है।