Haryana: हरियाणा में कल होगी मंत्रियों और विधायकों की अहम बैठक, जासूसी कांड पर हुई सख्त
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है। जिसमें जासूसी प्रकरण को लेकर मंथन किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सैनी सरकार खुफिया विभाग और पुलिस से भी जवाब मांगेगी। आखिर समय रहते जासूसी कर रहे लोगों की सूचना क्यों नहीं मिल सकीं। Haryana News
इसकी जानकारी प्रदेश के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 20 मई को चंडीगढ़ में मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णलाल पंवार सोमवार को जिला परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। Haryana News
मंत्री ने कहा कि यूट्यूबर के लिए भी दूसरे मीडिया कर्मियों की तरह नियम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक में हर विषय पर गहराई से मंथन किया जाएगा और पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।