Haryana: हरियाणा में कल इंटरनेट हो सकता है बंद, स्कूलों में रहेगा अवकाश ?
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में कल से 2 दिन तक होने CET की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके लिए जिलों के मेन सेंटर में प्रश्न पत्र और OMR शीट पहुंचने लगी है। जानकारी के मुताबिक, एग्जाम सेंटरों में CCTV कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। दूसरे जिलों से आने वाले आवेदक भी पहुंचने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले 2022 में ग्रुप C और D की नौकरी के लिए CET कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, इस बार एग्जाम 26 और 27 जुलाई को 2-2 शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दूसरी शिफ्ट 3.15 बजे से 5 बजे होगी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, CET एग्जाम के लिए 1300 से ज्यादा एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। इसके लिए 13.48 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। मिली जानकारी के अनुसार,इन परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए जिलों में सरकारी बस और एग्जाम सेंटर तक ले जाने के लिए शटल बस सर्विस की व्यवस्था की गई है। Haryana News
अहम बातें...
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र दूर-दराज के क्षेत्रों में हैं, वे अब परीक्षा से एक दिन पूर्व भी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस सुविधा का उद्देश्य यह है कि किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा के दिन यात्रा संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और वह समय से पहले केंद्र पर पहुंच सके। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव(ACS) डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि सेंसेटिव एग्जाम सेंटर को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट ली है। मिली जानकारी के अनुसार, वहां अतिरिक्त फोर्स के साथ DC को इंटरनेट बंद करने पर विचार करने को कहा है। करीब 150 से 200 सेंटर ऐसे हैं, जो सेंसेटिव हैं, उन पर नजर रखी जाएगी। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव(ACS) डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक को लेकर हमने संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनाई है। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, इनकी निगरानी की जा रही है। कोचिंग सेंटरों पर विशेष नजर रहेगी। एग्जाम के दिन इन्हें बंद किया जाएगा।