Haryana: हरियाणा के भिवानी में गोदाम में लगी भीषण आग, हुए 2 बड़े धमाके, परिवार ने भागकर बचाई जान
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के भिवानी शहर के लोहड़ बाजार चांदरूहेड़ा स्थित एक गोदाम में आज शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेज थी और ज्यादा बढ़ जाने से उसका धुआं ऊपर तक फैल गया। परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इधर, मामले की सूचना डायल 112 पर दी गई। जिसके बाद पुलिस व 6 दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, लेकिन अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आई। वहीं, बिल्डिंग में धुआं फैलने के कारण आग बुझाने में और दिक्कत आ रही है। जिस गोदाम में आग लगी है, वह 5 मंजिला बिल्डिंग है। इसके ऊपर मकान है और बेसमेंट में गोदाम बना हुआ है।
आग लगने के बाद हुए धमाके
मिली जानकारी के अनुसार, गोदाम में आग लगने के बाद धुआं काफी ऊंचे तक उठा। जिसे दूर तक के शहरवासियों ने भी देखा। इधर, लोगों द्वारा बताए जा रहे हैं कि आग लगने के बाद दो धमाके भी हुए हैं। हालांकि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। धमाकों की आवाज भी दूर तक सुनाई दी। Haryana News
जेसीबी भी बुलाई
जानकारी के मुताबिक, गोदाम में आग बुझाने के लिए अंदर जाने में दमकल कर्मियों को परेशानी हो रही थी। इसलिए जेसीबी को भी बुलाया गया। ताकि दीवार तोड़कर अंदर जाया जा सके और आग पर काबू पाया जा सके। क्योंकि अंदर जाने वाला रास्ता धुएं से भरा होने के करण अंदर कुछ दिखाई नहीं देने के चलते प्रवेश करना मुश्किल था।
सुबह लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, यह मनीष गर्ग व अभिषेक गर्ग दोनों भाईयों ने पांच मंजिला भवन बनाया हुआ है। जिसमें नीचे बेसमेंट में गोदाम बना रखा है। वहीं ऊपर की बिल्डिंग में रहते हैं। वीरवार को परिवार घर में सोया था। वहीं शुक्रवार अल सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, आग शार्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य कारण से, यह अभी स्पष्ट नहीं है। आग लगने के बाद धुआं पूरे घर में फैल गया। वहीं परिवार वालों ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल फायर ब्रिगेड की कड़ी मुशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये आग पिछले 6 घंटों से लगातार लगी हुई थी।
प्लास्टिक जलने से जहरीला धुआं था इसलिए आग बुझाने में दिक्कत आई, जान की हानि नहीं हुई लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग के कारणों का पता नहीं चला ।