Haryana News: हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, कर्ज से परेशान थे
Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में देर रात कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 7 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सभी लोग घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तड़प रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें 6 लोगों की सेक्टर 26 प्राइवेट अस्पताल और एक की सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।
परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। वे पंचकूला के किराए के मकान में रह रहे थे। मृतकों में प्रवीण मित्तल और उनकी पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और 3 बच्चे शामिल है।
जानकारी के अनुसार प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरु किया था। वहां उसे बहुत घाटा हो गया। इसी से आहत होकर पूरे परिवार ने यह कदम उठाया।
रात 11 बजे पुलिस को कॉल आई
रात को करीब 11 बजे डायल 11 पर फोन आया कि सेक्टर 27 में मकान नंबर 1204 के सामने गाड़ी में बैठे लोगों ने जहर खाकर लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। गाड़ी में बेसुध हालत में मिले 6 लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।