Haryana News: हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
Haryana News: एसीबी करनाल द्वारा आज दिनांक 17.6.2025 को आरोपी अनील कुमार, पटवारी हल्का गढ़ी छाज्जू तहसील समालखा, जिला पानीपत को शिकायतकर्ता से 8,000/-रूपये (आठ हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत लेते हुए तहसील समालखा, जिला पानीपत से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी के विरूद्व अभियोग संख्या 14 दिनांक 17.06.2025 धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में दर्ज किया गया है।Haryana News
शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके व उसके भाईयों के नाम गाँव गढ़ी छाज्जू तहसील समालखा में 26 कनाल 10 मरले कृषि भूमि है। इस जमीन की उसके व उसके भाईयों द्वारा खेवट अलग-2 करवाई गई है।
इस जमीन का इन्तकाल दर्ज करवाने की एवज में आरोपी अनील कुमार पटवारी व सह आरोपी राजेश (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा उससे 25,000/- रूपये (पच्चीस हजार रूप्ये) नकद बतौर रिश्वत की माँग की गई। Haryana News
आरोपी अनील कुमार पटवारी 13,000/- रूपये व सह आरोपी राजेश (प्राईवेट व्यक्ति) 4,000/- रूपये उसके भाईयों से पहले बतौर रिश्वत ले चुके है और अब आरोपी अनील कुमार पटवारी ने उससे बकाया 8,000/- रू. बतौर रिश्वत की मांग कर रहा है।
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उनके सरकारी कार्य करने की एवज में रिश्वत की माँग करता है तो इसकी सुचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर दे।Haryana News