{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana News: हरियाणा में बैंक मैनेजर कार में जिंदा जला, जयपुर जाते हुए लगी आग

 

Haryana News: हरियाणा के भिवानी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां सुबह कार में जिंदा जलने से बैंक मैनेजर की मौत हो गई। बैंक मैनेजर अपनी कार से जयपुर जा रहे हैं। लोहारू के मनफारा मोड़ पर अचानक कार में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की बैंक मैनेजर को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक कार में लगी आग पर काबू पाया तब तक बैंक मैनजर की जलने से मौत हो चुकी थी। इसके बाद उनके शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी गई है। 

पुलिस मैनेजर के बारे में जानकारी जुटा रही
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विकास कुमार सिरसा के किस बैंक में मैनेजर थे। वह जयपुर किसी काम से जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।