Haryana news : हरियाणा में क्राइम ब्रांच टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 आरोपी गिरफ्तार
Haryana news : हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में गो तस्करी की योजना बनाते 4 बदमाशों को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 3 अन्य अपराधी फरार हो गए।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की ईको गाड़ी में सवार 4 बदमाश सोहना की अनाज मंडी में गो तस्करी के लिए घूम रहे हैं। पुलिस ने अनाज मंडी में नाका लगा दिया। बदमाश पुलिस को देखकर पुराने अलवर रोड की ओर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश रेल लाइन के नीचे तक पहुंच गए जहां गाड़ी छोड़कर अरावली पहाड़ी पर चढ़ गए। इस दैरान 1 बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके से एक बदमाश चांद मोहम्मद उर्फ चंदा को गिरफ्तार किया है, जो नूंह जिले के गांव सलम्बा का रहने वाला है। मौके से एक खाली कारतूस और ईको कार भी बरामद की गई है। अपराध शाखा प्रभारी सत्यप्रकाश के अनुसार, पकड़े गए आरोपी सहित सभी बदमाश कई संगीन वारदातों में शामिल हैं। पुलिस फरार हुए तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।