{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana news : हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, खेत की आड़ में भाग निकले बदमाश

 
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है । यमुनानगर जिले के हरनोल गांव के पास आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।  दरअसल, पुलिस को एक गाड़ी में चार से पांच लोग संदिग्ध नजर आए।  पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश खेतों की ओर भागने लगे. इस दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. सभी बदमाश किसी तरह खेत के आड़ से भाग निकले। 

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की मानें तो वे गश्त पर निकले थे, इस दौरान उनको हरनोल गांव के पास एक वाहन में चार से 5 लोग संदिग्ध बैठे नजर आए।  पुलिस ने जैसे ही उन लोगों को रुकने का इशारा किया, वे वाहन छोड़कर फरार हो गए।  इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुआ. हालांकि सारे बदमाश खेत के किनारे से भाग निकले. इधर, पुलिस ने भी तुरंत जिले के आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।  वाहन के ऊपर भाजपा का झंडा लगा है, शुरुआती जांच में पता चला कि वाहन ये बदमाश ही इस्तेमाल करते थे।  पुलिस की मानें तो वाहन के मालिक का पता लगने पर बदमाशों का पता चल जाएगा, फिलहाल पुलिस वाहन के बारे में जांच कर रही है। 

बता दें कि यमुनानगर पुलिस इन दिनों बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है।  लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस अब सख्त कार्रवाई के मूड में है।