Haryana news : हरियाणा में पूर्व सीएम के भतीजे पर बदमाशों ने किया हमला, दो गाड़ियों में आये थे बदमाश
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार देर रात पूर्व सीएम स्वर्गीय भजनलाल के भतीजे और फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुडाराम के भाई उग्रसेन की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, हमले के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए की तीन टीमें जांच में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि उग्रसेन और उनके ड्राइवर सुशील कुमार गाड़ी से गांव एमपी रोही से फतेहाबाद शहर की ओर आ रहे थे। उसी समय दो गाड़ियों में सवार होकर आए चार-पांच हमलावरों ने उग्रसेन की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। फिर डंडों से गाड़ी पर हमला कर दिया। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार हमले में किसी को ज्यादा चोटें नहीं आईं। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी के प्रवक्ता विनोद कुमार का कहना है कि रात्रि में सदर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक की भाई की गाड़ी पर हुए हमले एवं तोड़ फोड़ में नियमानुसार अभियोग दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इसमें आरोपियों की पहचान कर ली गई है। तीन टीम रात्रि से ही डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई हैं। Haryana news