Haryana News: हरियाणा में गर्लफ्रेंड के लिए लुटेरा बना युवक, 5 लाख लूटे
May 26, 2025, 20:36 IST
Haryana News: हरियाणा के जींद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक गर्लफ्रेंड के चक्कर में लुटेरा बन गया। प्रेमिका के परिवारवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो उसने घर से भगाकर लव मैरिज करने की ठान ली। इसके लिए उसने 5 लाख की लूट कर डाली।
एक साथी और 2 करीबी दोस्तों ने भी उसकी सहायता की। घटना असली लगे इसके लिए उसने दोस्तों से खुद को भी पिटवाया।
हालांकि आखिर में वह एक गलती की वजह से अपनी बनाई झूठी कहानी में फंस गया। युवक के बयान और मौके पर सीसीटीवी से मिले सबूत के आधार पर पुलिस को उस पर शक हो गया। जिसके बाद पूछताछ में पूरी सच्चाई बता दी।
अब लव मैरिज के बजाय वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। 2 दोस्त भी मदद के चक्कर में उसके साथ गिरफ्तार हो गए।