{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana news : हरियाणा में बदमाशों ने गन पॉइंट पर की शराब ठेके पर लूट, महज 200 मीटर की दूरी पर है पुलिस थाना

 
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक शराब के ठेके पर सोमवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बदमाश एक गाड़ी में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है, चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस थाना इस शराब ठेके से केवल 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। जी टाउन शराब ठेका, जो हाईवे के नजदीक है, वहां तीन नकाबपोश बदमाश एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर पहुंचे। हथियारों से लैस इन बदमाशों ने ठेके के कर्मचारियों को डराया और देखते ही देखते 50 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गए।  लूट की सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ सोनीपत क्राइम ब्रांच की कई यूनिट मौके पर पहुंची। Haryana news

जानकारी के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि बहालगढ़ थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर बदमाशो ने लुट की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें करीब 50 हजार रुपए लूटे गए हैं, शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।Haryana news