Haryana news : हरियाणा में महिला डॉक्टर को मिली धमकी, बदमाशों ने की 20 लाख की मांग
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा के जींद में मुस्कान अस्पताल संचालक महिला चिकित्सक को फोन पर अज्ञात ने फिरौती मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात ने धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपये दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुस्कान अस्पताल की संचालक डॉ. मोनिका पूनिया ने पुलिस एफआईआर में सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर सात-आठ में थाना के सामने ही उनका अस्पताल है।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, नागरिक अस्पताल में चिकित्सक की नौकरी के बाद उसने अपना खुद का अस्पताल खोला हुआ था। सात अगस्त को सुबह 11 बजकर 28 मिनट और 11 बजकर 55 मिनट के बीच अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसने फोन उठाया तो अज्ञात ने उसे धमकी दी। 20 लाख रुपये का इंतजाम कर लो, नहीं तो गोली मार दूंगा। इससे वह डर गई और इसके बारे में उसके चिकित्सक पति को बताया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana news