Haryana : हरियाणा में कल होंगे संगठनात्मक चुनाव, जिलाध्यक्ष के लिए आज इतने बजे तक देंगे होंगे आवेदन
Haryana BJP Organizational Election 2025: हरियाणा बीजेपी के संगठनात्मक चुनाव 17 मार्च को होंगे। इसके लिए आज यानी 16 मार्च को आवेदन मांगे गए हैं। ये आवेदन जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए मांगे गए हैं। इसके लिए बीजेपी को ओर से एक पत्र जारी कर दिया है।
पत्र में लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव अधिकारी के निर्देशानुसार हरियाणा प्रदेश की ओर से संगठनात्मक चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो भी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के लिए आवेदन देना चाहता है, वो 16 मार्च 2025 से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जिला चुनाव अधिकारी के पास प्रत्येक भाजपा जिला कार्यालय में अपना फॉर्म जमा करवाएं।
पत्र में आगे लिखा है कि दो से चार बजे तक आवेदनों की छटनी होगी और शाम 4 से 5 बजे तक नामांकन वापिस किया जा सकता है। 17 मार्ट का सभी के चुनाव संपन्न होंगे।