{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana Paper Leaked: हरियाणा बोर्ड परीक्षा में पहले ही दिन लीक हुआ पेपर, अब हुई ये बड़ी कार्रवाई

 

Haryana Paper Leaked

प्रदेश में आउट हुए बारहवीं के इंग्लिश विषय के पेपर का हुआ पटाक्षेप
एक केंद्र की आज हुई परीक्षा रद्द
अल्फा न्यूमेरिक् कोड के जरिए पेपर आउट करने वाले विद्यार्थी तक पहुंची बोर्ड की टीम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-33 से आउट हुआ था अंग्रेजी का पेपर 
बोर्ड के कंट्रोल रूम में सूचना के बाद हुई जांच के बाद हुआ खुलासा
जिस विद्यार्थी ने पेपर आउट किया उसके खिलाफ दर्ज करवाई गई FIR 
उस कक्ष के सुपरवाइजर के खिलाफ भी की गई कार्रवाई
सुपरवाइजर गोपाल दत्त शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
बोर्ड ने इस केंद्र पर हुई आज की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को किया रद्द

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकान जिला मेवात से भी पेपर आउट होने की सूचना पर बोर्ड ने दी दबिश
इस केंद्र से भी पेपर आउट करने का किया था प्रयास
इस केंद्र के तीन विद्यार्थियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल-33 की आज हुई बारहवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द
एक टीचर और पेपर आउट करने वाले विद्यार्थी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
नूह के टपकान स्कूल के 3 विद्यार्थियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज 
कुल 4 विद्यार्थियों और एक टीचर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

विस्तार से...

हरियाणा में आज ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। इसी बीच नूंह के एक सेंटर से पेपर लीक हो गया है। पेपर शुरू होने के केवल आधे घंटे बाद ही एग्जाम रूम से पेपर बाहर निकाला गया है। इसके बाद बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पेपर के फोटो खींच लिए है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

खबरों की मानें, तो अब इस पेपर को जमकर वायरल किया जा रहा है। इसके अलावा सोनीपत के एक केंद्र पर भी नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए है। Haryana News 

बता दें कि 27 फरवरी को पहले दिन 12वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर है। इसके लिए बच्चे एग्जाम सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी। लेकिन, इससे पहले ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया है।

Haryana News  मिली जानकारी के अनुसार, पहले ही दिन परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के भीतर नूंह और पुन्हाना में इंग्लिश का पेपर आउट हो गया। नूंह में आधे घंटे के भीतर ही पेपर की कॉपी बाहर आ गई।

इसका एक वीडियो सामने आया। जिसमें दिख रहा है कि सेंटर के भीतर से किसी ने क्वेश्चन पेपर को बाहर निकाला। फिर बाहर खड़े व्यक्ति ने उसकी फोटो खींचकर आगे वायरल कर दिया।

इसके अलावा नूंह में परीक्षा केंद्रों के बाहर स्टूडेंट्स के परिचितों की भीड़ भी नजर आ रही है। जो परीक्षा केंद्रों के बाहर BNS धारा 163 (पूर्व में CrPC की धारा 144) का उल्लंघन कर रही है। Haryana News 

मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि पेपर साढ़े 12 बजे शुरू हुआ है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगा। 12वीं की परीक्षा के लिए बोर्ड ने प्रदेश में कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। आज हो रही 12वीं की परीक्षा में 1 लाख 98 हजार 160 स्टूडेंट्स शामिल हैं। Haryana News  इसके अलावा डिस्टेंस वाले 25,232 स्टूडेंट्स भी परीक्षा दे रहे हैं।

नकल रोकने को लेकर 3 अहम बातें...

Haryana News  1. नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्तों का गठनपरीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 219 उड़नदस्तों (फ्लाइंग स्क्वॉयड) का गठन किया गया है। इनमें बोर्ड अध्यक्ष और बोर्ड सचिव के उड़नदस्तों के अलावा 22 जिला उड़नदस्ते, 70 उप-मंडल उड़नदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 8 STF और 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते गठित शामिल हैं। Haryana News 

इसके अतिरिक्त उप-मंडल अधिकारी के 70 उड़नदस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी के 22 उड़नदस्ते एवं उप-सचिव (संचालन) व सहायक सचिव (संचालन) के उड़नदस्ते भी गठित किए हैं। ये परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे। Haryana News  परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-163 लागू कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों के निकट फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे।

2. पेपर आउट हुआ तो कार्रवाई होगी प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी या अन्य कोई व्यक्ति प्रश्न पत्र की फोटो लेता है तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्न पत्र किस परीक्षार्थी का है और कहां से आउट हुआ है। इससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। Haryana News 

2. पेपर आउट होने पर अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। सचिव ने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है, तो उस केंद्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक और नकल में संलिप्त परीक्षार्थी के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। Haryana News  बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अधिकतर परीक्षा केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में रहेंगे। यह कदम पेपर लीक की संभावना को समाप्त करने और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।