{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana news : हरियाणा में रिटायर्ड मैनेजर से 31 लाख रुपये की ठगी, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 

Haryana News: हरियाणा में अपराधियों ने एक बार फिर तकनीक और डर का इस्तेमाल कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। डीसी कॉलोनी भिवानी में रहने वाले सत्यपाल कौशिक जो कि सेंट्रल हाउसिंग कॉर्पोरेशन से रिटायर्ड बैंक मैनेजर हैं। उन्हें एक गिरोह ने 31 लाख 25 हजार रुपए की साइबर ठगी का शिकार बना लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, 9 जून को सत्यपाल कौशिक के वॉट्सऐप पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से जारी एक सिम कार्ड का इस्तेमाल किसी महिला से जुड़े अपराध में किया गया है।Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस झूठी कहानी के सहारे आरोपियों ने पीड़ित को डराया और कहा कि उन्हें अब ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा जाएगा। करीब 17 घंटे तक मानसिक दबाव में रखते हुए साइबर ठगों ने सत्यपाल से RTGS के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते में धीरे-धीरे 31 लाख 25 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए।Haryana News

घटना के बाद पीड़ित ने भिवानी साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।