{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana news : हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की बड़ी खेप पकड़ी 

 
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस की टीम ने पट्टीकल्याण गांव में एक नशा तस्कर को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। मौके से 46 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी ने घर के बाहर बनी दुकान में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक कट्टों में छिपाकर रखा था। आरोपी की पहचान पट्टीकल्याण गांव निवासी चंद्र के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सोमवार को सीआईए टू पुलिस की टीम गश्त के दौरान पट्टीकल्याण महावटी रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की पट्टीकल्याण गांव निवासी चंद्र ने अपने घर के बाहर की तरफ बनी दुकान में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक कट्टों में गांजा छुपाकर रखा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुकान के बाहर मिले युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान चंद्र पुत्र जिवला निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में बताई।Haryana news

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम द्वारा उनको सूचना दी गई तो वे मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पुलिस टीम ने दुकान में मिट्टी खोदकर देखा तो प्लास्टिक के चार कट्टे मिले। कट्टों को खोलकर देखा तो गांजा मादक पदार्थ भरा मिला। बरामद गांजे का वजन करने पर 46 किलो 700 ग्राम पाया गया। बरामद गांजे की कीमत करीब 7 लाख रूपए बताई जा रही है।Haryana news