Haryana: हरियाणा में बिजली निगम ने 50 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को भेजा गलत बिल, इतने दिन में होंगे ठीक
Haryana: हरियाणा के बिजली विभाग ने पिछले समय से बिलों में लगातार गलतियां की है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। अब इसको लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि यूएचबीवीएन द्वारा 39477 और डीएचबीवीएन द्वारा 18240 गलत बिल बनाए गए हैं, इन बिजली के बिलों को अगले एक महीने में ठीक किया जाएगा।
इसके अलावा, एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जाएगा जिससे बिजली चोरी के मामलों की लंबित स्थिति देखी जा सकेगी और भुगतान किया जा सकेगा तथा भुगतान के लिए एसएमएस का विकल्प भी दिया जाएगा। इसी प्रकार, उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बिजली का बिल जमा करने के लिए जल्द ही जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।