{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों की नहीं अब खैर, होगी ये बड़ी कार्रवाई

 

Haryana: हरियाणा में रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज फ्लाइंग टीम ने पिछले तीन महीने में 7,218 बसों की जांच कर 5,98,160 रुपये जुर्माना फसूला है।

जानकारी के मुताबिक, जींद में रोडवेज जींद डिपो की छह फ्लाइंग टीम है, जिसमें से दो जींद उपकेंद्र, दो सफीदों उपकेंद्र और एक नरवाना उपकेंद्र पर तैनात की गई है। इसके अलावा रोडवेज महाप्रबंधक की फ्लाइंग टीम भी बसों में यात्रियों की जांच करती है और जो यात्री बिना टिकट मिलता है। उससे फाइन लिया जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार, जींद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या करीब 160 है। इसमें किलोमीटर स्कीम की केवल 37 बसें शामिल हैं। डिपो को रोजाना 10 लाख से ज्यादा रुपये की कमाई होती है।

रोडवेज बसों में रोजाना 15 हजार यात्री सफर करते हैं। कई रूटों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है। बस में भीड़ का फायदा उठाकर कई यात्री टिकट नहीं खरीदते हैं और जब चेकिंग की जाती है तो वो पकड़ने जाते हैं। इसके बाद उन पर जुर्माना लगाया जाता है।

ये है पिछले महीनों के आंकड़े

– जनवरी- रोडवेज फ्लाइंग टीम ने 2,138 बसों की जांच कर बिना टिकट यात्रा करने वालों से 2,03,080 रुपये वसूला गया है।

– फरवरी – 2,360 बसों की जांच कर बिना टिकट यात्रा करने वालों से 1,89,580 रुपये वसूला गया है।

-मार्च- 2,720 बसों की जांच कर बिना टिकट यात्रा करने वालों से करीब 2,05,500 रुपये वसूला गया है।

-अप्रैल – महीने का अभी डाटा उपलब्ध नहीं हो सका है।