{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में बिजली निगम टीम व पुलिस से हाथापाई, कनेक्शन काटने को लेकर हुआ बड़ा विवाद 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सिरसा जिले के एक गांव में खेत में लगे बिजली कनेक्शन काटने को लेकर बिजली निगम की टीम और पुलिसकर्मियों से हाथापाई होने का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, बिजली निगम की टीम खेत में ट्यूबवैल कनेक्शन काटने गई थी, लेकिन जब खेत पड़ोसियों ने इसका विरोध जताया तो पुलिस बुलानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, फिर भी बिजली निगम और पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, उस दौरान बिजली निगम के जेई और लाइनमैन टयूबवैल का कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने लगे तो दो महिलाओं एवं अन्य युवक ने विरोध किया। 

जानकारी के मुताबिक, महिलाएं ट्रैक्टर के टायर आगे लेट गई और आगे जाने से रास्ता रोक लिया। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस के साथ भी उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। यहां तक कि एक महिला पुलिस गाड़ी के आगे खड़ी हो गई। पुलिसकर्मियों ने उसे मुश्किल से हटाया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी से महिला ने मारपीट भी की। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला भुरटवाला गांव का है। इस मामले में ऐलनाबाद थाना पुलिस ने बिजली निगम की शिकायत पर सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और झगड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत दो महिलाएं और अन्य युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, दोनों पक्षों में पंचायती तौर पर बातचीत हुई, पर सुलह न बनीं।

डर से नहीं काटा कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद सब डिविजन से एसडीओ संदीप गोदारा के अनुसार भालाराम ने कुछ माह पहले भुरटवाला में अपनी जमीन से टयूबवैल कनेक्शन कटवाने के लिए बिजली निगम को शिकायत दी हुई थी। करीब चार माह पहले बिजली निगम की टीम कनेक्शन काटने गई थी। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, उस दौरान खेत पड़ोसी ने ऐतराज जताया और कहा कि फसल खराब हो जाएगी। कारण है कि टयूबवैल कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर खेत के बीचोंबीच था, जिस कारण फसल खराब होने का डर था।

फिर भी नहीं मानें

जानकारी के मुताबिक, इस पर बिजली निगम की टीम वापस लौट गई। ऐसे में फसल कटाई के बाद बिजली निगम की टीम बुधवार को दोबारा कनेक्शन काटने गई तो फिर वहीं रवैया अपनाया। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बुला ली। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, निगम टीम कनेक्शन काटने के बाद ट्रांसफार्मर को ट्रैक्टर के जरिए शिफ्ट करने के लिए दूसरी जगह लेकर जा रही थी। तभी महिला व युवक ट्रैक्टर के टायर के आगे लेट गए।

पुलिस को दी धमकी

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की तो महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मी से मारपीट की। वह सभी पुलिस व उनकी टीम के साथ गाली-गलौज करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की गाड़ी के आगे महिलाओं ने खड़े होकर उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस को धमकी दी कि तुम्हारी वर्दी उतरवाउंगी। Haryana News

प्रोटेक्शन के लिए गई पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, ऐलनाबाद थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली निगम की टीम ने पुलिस प्रोटेक्शन के लिए सूचना दी थी। जानकारी के मुताबिक, वहां पर पुलिस से भी बदतमीजी की। बिजली निगम की शिकायत पर दोनों महिला व युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।