{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान में SDM की रेड, दफ्तर को किया सील

 

Haryana: हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान बुटाना में गबन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।प्रधान और शिक्षण संस्थान में मौजूद कई प्रिंसिपल पर सवालों में हैं और इसी वजह से एकाएक SDM गोहाना के रेड डाली। यही नही महिला अफसर को देख सब हुए हैरान, 2 प्रिंसिपल रिकॉर्ड लेकर भाग गए।

गोहाना SDM अंजलि और जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने एक दफ्तर को सील किया है।

सोनीपत के गोहाना स्थित गांव बुटाना में स्थित हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान जनता शिक्षण संस्थान में पांच शिक्षण संस्थान चलाई जाती है, और इस शिक्षण संस्थान में मौजूद प्रधान और कई प्रिंसिपल पर कई साल से गबन के आरोप लग रहे हैं और इसकी शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग में भी कई बार की गई तो SDM गोहाना दल बल के साथ शिक्षण संस्थान पहुंची तो वहां दो प्रिंसिपल तो रिकॉर्ड के साथ फरार हो गए और एक प्रिंसिपल के दफ्तर को सील करके रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया गया है।

उधर SDM अंजलि ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि शिक्षण संस्थान में बड़े स्तर पर गबन हो रहा है और इस गबन की जांच के लिए यहां पहुंचे तो गड़बड़ पाई गई है, जांच के लिए सभी को तलब किया गया है और एक प्रिंसिपल के दफ्तर सील किया गया है और जांच की जा रही है।