{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा पुलिस के SHO को सस्पेंड कर किया गया गिरफ्तार, लगा ये बड़ा आरोप ?

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के पलवल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तत्कालीन शहर थाना प्रभारी राधेश्याम को अरेस्ट कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि SHO ने एक आरोपी के साथ क्रूर बर्ताव किया था।  यह घटना दिसंबर 2024 की बताई जा रही है। जांच के दौरान ही 16 अप्रैल 2025 को IG रेवाड़ी रेंज ने तत्कालीन शहर थाना प्रभारी राधेश्याम को पहले ही सस्पेंड कर दिया था। 

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि थाना प्रभारी ने उसके पहले हाथ-पैर बांधे और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद उसे हरी मिर्च का घोल पिलाया और इंजेक्शन में भरकर यही घोल उसके प्राइवेट पार्ट में भी डाल दिया था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद एसपी चंद्रमोहन ने मामले को गंभीरता से लिया है और हुए जांच के आदेश दिए। जब थाने में लगेसीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो यह आरोप बिल्कुल सही पाए गए। इसके बाद IG रेंज रेवाड़ी ने 16 अप्रैल 2025 को ही राधेश्याम को सस्पेंड कर दिया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार, DSP होडल कुलदीप सिंह ने बताया कि साइबर ठगी के एक मामले में बंद तीन अन्य आरोपियों के साथ भी थाना प्रभारी राधेश्याम ने मारपीट की थी। इस संबंध में एक अलग से विभागीय जांच जारी है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, वहीं SP चंद्र मोहन ने स्पष्ट किया कि देश का कानून सभी के लिए समान है। राधेश्याम को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।