Haryana: हरियाणा के इस जगह यमुना नदी पर बनने वाले पुल का नहीं हुआ अभी तक काम पूरा, अब लगे अनियमित्तता के आरोप
चंडीगढ़, 2 जून। आमजन से शिकायत प्राप्त हुई थी कि पी.डब्ल्यू.डी. (बी एण्ड आर) शाखा यमुनानगर के अधीन गाँव जठलाना में यमुना नदी पर बनने वाले पुल के कार्य में काफी अनियमित्तता बरती जा रही है व घटिया निर्माण्र सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। पुल का कार्य साल 2021 में पूरा होना था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है व पुल के काम में दरारें भी आ चुकी है।
इस पर संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम द्वारा दिनांक 29.5.2025 को शिकायतकर्ता, स्थानीय निवासियों की व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों तथा ठेकेदार की मौजूदगी में मौके पर स्पैशल चैकिंग की गई।
प्रथम दृष्ट्या पुल बनाने का काम सरकारी तय मापदण्डों/हिदायतो के अनुसार ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है। इसके लिए काम को करवाने वाले पी.डब्ल्यू.डी. (बी एण्ड आर) शाखा यमुनानगर के अधिकारी/कर्मचारी व ठेकेदार जिम्मेवार हैं। इस सम्बन्ध मंे एसीबी द्वारा आवश्यक आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
ए.सी.बी. की आमजन से अपिल है कि घटिया स्तर के सरकारी निर्माण कार्याें के बारे हमें सूचना दे ताकि उनकी स्पेश