Haryana: हरियाणा में 8 साल पहले बंद हो चुके पुराने नोटों से शातिर करने वाले थे ये कांड, पुलिस ने बरामद की बड़ी खेप
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा साढ़े आठ साल पहले बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोटों की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने छापेमारी कर 17.97 लाख रुपये की पुरानी करंसी राठधना रोड स्थित एक होटल में बरामद की है। यह राशि 2016 में नोटबंदी के दौरान चलन से बाहर की गई थी। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के नई बस्ती निवासी सुरेश और उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव पावला निवासी प्रदीप के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी अवैध रूप से पुराने नोटों को बदलवाने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बैंक कर्मचारी या किसी NRI के माध्यम से इन नोटों को नई करंसी में बदलवाने की योजना बना रहे थे। Haryana News
जानकारी के मुताबिक, अब इस मामले की सोनीपत पुलिस जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट कहां से आए।