Haryana: हरियाणा में ये 3 हजार स्कूल होंगे बंद, विभाग ने हर जिले में टीम बना दिए कार्रवाई के निर्देश
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सभी जिलों में सरकारी स्कूलों के एक-एक प्रधानाचार्य के नेतृत्व में चार-चार अध्यापकों की टीम का गठन किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ये टीमें अपने-अपने जिलों के बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करने का नोटिस स्कूल संचालकों को थमा रही है। वहीं नोटिस की पालना नहीं करने पर स्कूल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है। Haryana News
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में दो हजार के करीब बिना मान्यता प्राप्त स्कूल और 1032 एक्सटेंशन प्राप्त स्कूल चल रहे हैं। इनमें शिक्षा विभाग की ओर से 1032 को हर साल एक शैक्षणिक सत्र के लिए एक्सटेंशन मिलता है, जो इस सत्र में नहीं दिया गया है। अब उन सभी 3 हजार के करीब स्कूलों पर किया जा सकता है। ऐसे स्कूल हिसार, भिवानी, करनाल और रोहतक में सबसे ज्यादा बताए जा रहे हैं।
क्या बोले शिक्षा मंत्री
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कहना है कि प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से सूचीबद्ध तरीके से प्रत्येक जिलों में टीम गठित कर दी गई और ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। Haryana News
कई स्कूलों की मान्यता के आवेदन लंबित
मिली जानकारी के अनुसार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिन प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के नोटिस मिल रहे हैं, उनमें 40 से ज्यादा स्कूलों के आवेदन एजुकेशन डिपोर्टमेंट के पोर्टल पर लंबित हैं। मान्यता देने में 6-6 महीने तक का समय लग रहा है।
क्या बोले डायरेक्टर Haryana News
जानकारी के मुताबिक, वहीं डायरेक्टर विवेक अग्रवाल का कहना है कि किसी भी स्कूल की फाइल में आपत्ति मिलने पर तुरंत ही जवाब मांगा जाता है और आपत्तियों को दूर करने पर मान्यता प्रक्रिया पूरी की जाती है।