Haryana: हरियाणा में इन बच्चों को मिलेगा प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिला, इस तारीख से पहले करें आवेदन
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर है। हरियाणा में गरीब BPL परिवार के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब हरियाणा में गरीब BPL परिवार के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में फ्री दाखिला मिलने वाला है। जिसको लेकर आवेदन की अंतिम भी बढ़ा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को पहली कक्षा और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब छात्रों को दाखिला देना होगा। प्रदेश सरकार ने सभी निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 का हर हाल में पालन करने के निर्देश दिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को आरक्षित सीट पर दाखिला नहीं देने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
RTE के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चे, HIV प्रभावित बच्चे, विशेष जरूरत वाले बच्चे और युद्ध, विधवा के बच्चे दाखिले के पात्र हैं। आवेदन की तारीख को बढ़ाकर 21 से 25 अप्रैल तक कर दिया गया है। लाभार्थियों के दाखिले की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी।
हरियाणा RTE 134 A उज्ज्वल पोर्टल फॉर्म शुरू गरीब BPL परिवार के बच्चो को किसी भी प्राइवेट स्कूल में निःशुल्क पढ़ाई
ऑनलाइन आवेदन की डेट लास्ट
Last Date 21/04/2025
Extend Date 25/04/2025
RTE योजना के तहत सिर्फ UKG LKG Nursery ओर Grade1 में एडमिशन होगा
Document
1. बच्चे का आधार कार्ड
2. बच्चे की फोटो
3. फैमिली आईडी
4. मोबाइल नम्बर
5. मेल आईडी
6. माता या पिता के साइन