Haryana: हरियाणा के इन जिलों में मिलेगी 24 घंटे बिजली, जाने किसे मिलेगा ये फायदा
Haryana: हरियाणा में इन 10 जिलों के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा के 10 जिलों में अब 24 घंटे बिजली सप्लाई होगी। इसके साथ ही 100 फीसदी गांवों को अब बिजली के पावर कट की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के जिन गांवों में बिजली की कुल आपूर्ति का 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा भुगतान नियमित रूप से किया जाता है। उन गांवों में 21 घंटे बिजली सप्लाई करने का प्रावधान है।
इसके अलावा किसी फीडर से जुड़े बिजली उपभोक्ताओं की बकाया राशि कुल देनदारी 10 प्रतिशत से कम है तो उस फीडर पर भी 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जाती है। वहीं जिन ग्रामीण वितरण फीडरों पर जगमग गांव योजना का काम पूरा हो चुका है, जहां लाइन लॉस कम हुआ है और राजस्व संग्रहण बढ़ गया है।वहां पर भी बिजली की सप्लाई 24 घंटे ही दी जाती है।
24 घंटे बिजली की सप्लाई
पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर , गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी
दी जा रही 24 घंटे बिजली
हरियाणा के करीब 5,877 गांवों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई की जा रही है। वहीं प्रदेश की सरकार की ओर से बाकी जिलों के गांव में भी योजना के तहत बिजली सप्लाई करने की दिशा में काम कर रही है।