Haryana: हरियाणा में ये टोल प्लाजा हुए फ्री, इन लोगों को नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के हिसार के बाडो पट्टी, चौधरीवास, मय्यड़ टोल प्लाजा पर किसानों का कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। इसके लेकर किसान संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक हुई है। इस दौरान तीनों टोल पर किसानों को छूट देने पर सहमति बनी है।
मिली जानकारी के अनुसार, किसान नेताओं के साथ हुई बैठक में तीनों टोल प्लाजा के मैनेजर मिवरुती रावत, मंगेश देश पांडे, दलीपसिंह, कंपनी के जनरल मैनेजर गंगाधर और सिक्योरिटी इंचार्ज अमित नैन मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के GM गंगाधर ने किसानों की सभी मांगों पर अपनी सहमति जताई है और इस बात को लेकर सहमति बनी कि भविष्य में कोई शिकायत का मौका टोल प्लाजा पर नहीं दिया जाएगा। किसानों की सभी मांगों को व्यावहारिक रूप से लागू किया जाएगा।
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता ईश्वर वर्मा ने की। इस मीटिंग का संचालन सरदानन्द राजली ने किया। किसानों ने टोल प्लाजा के मैनेजर और कंपनी के जनरल मैनेजर को भरोसा दिलाया कि सभी किसान नियमों का पालन करेंगे। वहीं अगर कोई गलत कार्ड इस्तेमाल करेगा तो किसान उसके लिए जिम्मेदार नहीं है। गाड़ी पर झंडा, कार्ड और बैज आदि में कोई भी दो आईडी है तो किसानों की कार टोल प्लाजा पर किसी भी सूरत में नहीं रोकी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल 2025 को एसकेएम की बैठक चौधरीवास टोल पर हुई थी। कई मुख्य मुद्दों पर समझौता हुआ था। संयुक्त किसान मोर्चा ने 2 बजे तक टोल फ्री रखा था। टोल प्रशासन ने पंचायत में आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने का आश्वासन भी दिया था। शनिवार को इन सभी मांगों पर तीनों टोल पर व्यावहारिक तौर पर लागू करने को लेकर सहमति बन गई है।
नहीं देना होगा टोल टैक्स
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में बनी सहमति के हिसाब से किसानों के पास कार्ड, झंडा और बैज वाली गाड़ी होने पर कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। अगर से चीजें किसानों के पास हुई तो टोल कर्मी किसानों का कोई वेरिफिकेशन भी नहीं करेंगे। रात के समय किसी से बात करवाने के लिए भी किसान बाध्य नहीं होंगे। अगर किसान कार में महिला या फैमिली सदस्यों के साथ बैठे हैं तो टोल कर्मी उनके साथ अमर्यादित व्यवहार नहीं करेंगे।