{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा के इन युवाओं ने पास की UPSC परीक्षा, जाने इनके सफलता की कहानी 

 

Haryana: हरियाणा में इन 13 युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से UPSC परीक्षा को पास किया है। आज UPSC ने सिविल सर्विस एग्‍जाम 2024 का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें हरियाणा में जन्मी हर्षिता गोयल ऑल इंडिया में सेकेंड टॉपर हैं। वहीं झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल की है।

जाने इनके बारें में...

दूसरे स्थान पर रही हर्षिता

मिली जानकारी के अनुसार, हर्षिता का जन्म हिसार में हुआ। हालांकि वह पली-बढ़ी गुजरात के वडोदरा में है। हर्षिता चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ वडोदरा से बीकॉम की है। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को अपना वैकल्पिक विषय चुनकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। Haryana News 

तीसरे अटेंप्ट में परीक्षा पास की

अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए हर्षिता गोयल ने कहा- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरी शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। UPSC में यह मेरा तीसरा अटेंप्ट था। आखिरकार मैंने UPSC क्रैक कर लिया है। हर्षिता ने कहा- पढ़ाई में मैं रोजाना कोशिश करती थी कि 7 से 8 घंटे टाइम दे पाऊं। हालांकि, मेरा कोई फिक्स शेड्यूल नहीं था। 

फिर भी मैं कोशिश करती थी कि जितना भी पढूं, उतने समय में अपना बेस्ट दूं। वही मैंने किया। कभी लगता था कि अभी पढ़ने में मन नहीं लग रहा है तो बीच ब्रेक ले लेती थी। कुछ हटकर एक्टिविटी कर लेती थी, जिससे थोड़ा बेहतर महसूस हो। मुझे खुशी है कि मैंने जितना किया, उतना पूरी मेहनत, ईमानदारी से किया और लगातार किया। Haryana News

हर्षिता बोलीं-

उन्होंने बताया- सिविल सर्विसेज में मेरे परिवार से कोई नहीं है। मैं पहली हूं, जिसने कोशिश की। मेरे पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं और मेरी मां हाउस वाइफ थीं। आशा से परे रिजल्ट आने से आश्चर्य में डूबीं हर्षिता कहती हैं- इस समय मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है। मैंने सोचा भी नहीं था कि ऑल इंडिया रैंक 2 आ जाएगी। मुझे खुशी इस बात की ज्यादा है कि मेरे पापा का सपना पूरा हुआ है।

पानीपत की शिवानी

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत में रहने वाली शिवानी पांचाल ने भी UPSC की परीक्षा में ऐतिहासिक सफलता पाई है। उन्होंने परीक्षा में ओवरऑल 53वां स्थान हासिल किया है। वह झज्जर में 2024 के बैच की अंडर ट्रेनी HCS भी हैं। Haryana News

झज्जर के आदित्य

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर में बहादुरगढ़ के सेक्टर-2 के रहने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल ने UPSC परीक्षा में ओवरऑल 9वीं रैंक हासिल की है। आदित्य को यह सफलता पांचवें प्रयास में मिली है। इससे पहले 4 प्रयास में वह सफल नहीं हो सके थे। आदित्य कहा- "मैं बहुत खुश हूं। मैंने बहुत संघर्ष किया है, ये मेरा पांचवां प्रयास और तीसरा इंटरव्यू था। जब मैं पिछले 2 प्रयासों में इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाया तो मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने मेडिटेशन किया। मेरे माता-पिता और बड़ी बहन ने मेरा बहुत साथ दिया"।

झज्जर के अभिलाष

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के नेहरू पार्क निवासी अभिलाष सुंदरम ने इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा परिणाम में 129 वीं रैंक हासिल की है। अपने छठे प्रयास में अभिलाष ने यह सफलता पाई है। अपने चौथे प्रयास में अभिलाष ने IPS का पद प्राप्त किया था। झज्जर के बराही रोड पर रहने वाले अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक एस. श्याम के बेटे हैं। Haryana News

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभिलाष ने हिम्मत नहीं हारी व 421वीं रैंक से 129वीं रैंक तक का सफर अपनी मेहनत के बलबूते पर हासिल किया। अभिलाष की मां संगीता वर्मा त्रिवेणी स्कूल की डायरेक्टर हैं। शुरुआती पढ़ाई अपने स्कूल से की है।

पंचकूला के भाजपा नेता के बेटे ने पास की परीक्षा 

मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला शहर के सेक्टर-12ए के रहने वाले एकांश ढुल ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 295वीं रैंक हासिल की है। एकांश ने पिछली बार 2024 में 342वीं रैंक प्राप्त की थी और इस बार उन्होंने न सिर्फ परीक्षा को दोबारा पास किया, बल्कि अपनी रैंक में भी जबरदस्त सुधार करते हुए 47 पायदान की छलांग लगाई। इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एकांश को उनके घर पहुंच कर बधाई दी। गुप्ता ने एकांश को मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। Haryana News

एकांश पंचकूला से भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। अपनी उपलब्धि पर एकांश ने कहा कि पिता से मिली प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उनको सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना सिखाया है। हमेशा से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखा था और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया।

जींद के आकाश

मिली जानकारी के अनुसार, जींद के जनता बाजार में रहने वाले आकाश गोयल ने UPSC में 117वीं रैंक प्राप्त की है। आकाश का पैतृक गांव किठाना (कैथल) है। उनके पिता सतबीर गोयल शामलो के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वह जनता बाजार में जनरल स्टोर की दुकान भी चलाते हैं। Haryana News

रिटायर्ड डीपीई की बेटी ने पास की UPSC परीक्षा

मिली जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी के गांव मौड़ी की रहने वाली स्वाति फोगाट (27) ने 306वीं रैंक हासिल की है। स्वाति फोगाट इस समय वनस्थली जयपुर से पीएचडी कर रही हैं। उनके पिता रमेश फोगाट रिटायर्ड डीपीई हैं। माता सुदेश देवी गृहिणी हैं। जबकि स्वाति का छोटा भाई जतीन फोगाट नूंह के नल्लहड़ कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है।

रमेश फोगाट ने बताया कि स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई और बाद में राई स्पोटर्स स्कूल से 12वीं की। कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली से जियोग्राफी ऑनर्स में बीए करने के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस से एमएससी जियोग्राफी करने के बाद नेट व जेआरएफ क्वालीफाई किया है। Haryana News

पिता ने बताया कि स्वाति ने अपने दादा प्रताप सिंह नंबरदार से प्रेरणा लेकर सिविल सर्विस में जनसेवा करने का फैसला लिया। पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंचने के बाद सफलता नहीं मिली तो भी हार नहीं मानी। दूसरे प्रयास में यूपीएससी में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

महेंद्रगढ़ की अंकिता

मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ की अंकिता श्योराण ने दूसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा में 337वीं रैंक हासिल की है। वह विवाहित हैं। अंकिता का जन्म चरखी दादरी के गांव धनासरी में हुआ था। उनकी शादी महेंद्रगढ़ जिले में हुई है। अंकिता श्योराण ने अपनी दसवीं की पढ़ाई DAV स्कूल महेंद्रगढ़ से और 12वीं की पढ़ाई आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ से की है। Haryana News

फतेहाबाद के अजय

मिली जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले के गांव ढाणी गोपाल के रहने वाले अजय ने UPSC की परीक्षा में 895वां रैंक प्राप्त किया है। अजय कोलिया फिलहाल फतेहाबाद जिले के ही जाखल ब्लॉक में ग्राम सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह 6 महीने पहले ही ग्राम सचिव नियुक्त हुए थे। अजय साधारण परिवार से हैं। उनके पिता खेतीबाड़ी करते हैं।

महेंद्रगढ़ के आदित्य

 Haryana News मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्रगढ़ जिला में अटेली मंडी के गांव बेगपुर के रहने वाले आदित्य यादव ने UPSC की परीक्षा में 492वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता आर्मी से रिटायर हैं और फिलहाल हरियाणा पुलिस में महेंद्रगढ़ जिले में ही एसपीओ की पोस्ट पर तैनात हैं। आदित्य की मां नारनौल के एक निजी स्कूल में टीचर हैं। इससे पहले भी आदित्य ने सीडीएस परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। एनडीए परीक्षा भी पास की थी।

मिली जानकारी के अनुसार, इसके साथ फरीदाबाद के सेक्टर 28 में रहने वाले कनिष्क अग्रवाल ने 279वीं और पंचकूला की तन्वी गुप्ता ने 187वीं रैंक हासिल की है। Haryana News

मोहाली की रिया

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोहाली की रहने वाली रिया ने UPSC एग्जाम क्लियर किया है। उनका 89वां रैंक है। उन्होंने बताया कि चौथी बार UPSC का एग्जाम दिया था। वहीं दूसरी बार इंटरव्यू में बैठी थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ और दिल्ली से की है।