{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में इस जिले के सचिवालय को उड़ाने की धमकी, DC को मेल भेज कही ये बात...

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के फतेहाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है।

जानकारी के मुताबिक, आज बुधवार को सुबह DC मनदीप कौर की मेल आईडी पर मैसेज आया। इसके बाद लघु सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, डॉग और बम स्क्वायड बिल्डिंग की तलाशी ले रहे हैं। लघु सचिवालय के गेट पर कर्मचारियों और लोगों की एंट्री रोकी गई है। मौके पर एम्बुलेंस भी तैनात है।

जानकारी के मुताबिक, SP सिद्धांत जैन ने मीडिया रिपोर्टर को बताया कि इस तरह के मैसेज आते रहते हैं। इसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से सबकुछ देख रही है। अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले फरीदाबाद में लघु सचिवालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी DC की ईमेल आईडी पर आई थी। यहां भी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया था। जिसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। 

Haryana News जानकारी के मुताबिक, जो इमेल से धमकी आई थी, वह अफवाह साबित हुई। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।