{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में रोडवेज बस ने टोलकर्मी को कुचला, पूरी घटना CCTV हुई में कैद 

 

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के गुरुग्राम में बहुत ही भयानक वीडियो सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार,  गुरुग्राम में टोल से बचने के लिए हरियाणा रोडवेज ड्राइवर ने टोलकर्मी पर ही बस चढ़ा दी। 

जानकारी के अनुसार इस हादसे में टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना गुड़गांव-सोहना रोड स्थित घामडोज टोल में हुई है। Haryana News

अस्पताल में भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, टोलकर्मी पर रोडवेज बस चढ़ने की घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। घायल टोलकर्मी को आनन-फानन में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि टोल प्लाजा से एक कार के निकलते ही पीछे खड़ी बस के ड्राइवर ने तेज रफ्तार से उसे भगा दिया। 

मामले की जांच शुरू  Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की बस ड्राइवर ने मौके पर खड़े टोलकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। बस के ड्राइवर ने टोल भी नहीं दिया। CCTV के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा रोडवेज ड्राइवर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

 

कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। Haryana News सोशल मीडिया यूजर्स बस चला रहे ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। ये एक तरह से ड्राइवर की घोर लापरवाही बताई जा रही है।