{"vars":{"id": "123258:4912"}}

Haryana: हरियाणा में महिला सरपंच का पति रातों रात बना करोड़पति, थार गाड़ी के साथ जीते 3 करोड़ रुपये 

 

Haryana: कहते हैं कि जब भी ऊपरवाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। ऐसा ही हरियाणा के करनाल में महिला सरंपच के पति के साथ हुआ। महिला सरंपच के पति की किस्मत रातों रात चमक गई।

मिली जानकारी के अनुसार,  सुहाना की महिला सरपंच के पति पर किस्मत मेहरबान हुई है। गांव की महिला प्रधान के पति विक्रम ने 3 करोड़ रुपये जीते हैं। इतनी बड़ी धनराशि के साथ विक्रम ने थार गाड़ी भी जीती है। यह जैकपॉट उसे माई सर्कल 11 पर लगा है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, विक्रम ने IPL में बीते रोज मंगलवार को पंजाब और लनऊ के मुकाबले के दौरान माई 11 सर्कल पर टीम बनाई थी। विक्रम की टीम ने पहला रैंक हासिल किया जिसपर उसे 3 कोरड़ रुपये का इनाम लगा है। इसके साथ ही एक महिंद्रा थार गाड़ी भी मिलेगी। विक्रम ने अपनी बेटी के नाम से आईडी बनाई थी। विक्र की पत्नी रेखा गांव की सरपंच है और उनके पिता मजदूरी करते हैं। Haryana News

जीते दो लाख

मिली जानकारी के अनुसार,  विक्रम की पत्नी रेखा ने बताया कि विक्रम ने ड्रीम 11 पर भी दो टीमें लागई थी और 1-1 लाख रुपये जीते हैं। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विक्रम और रेखा की दो बेटियां हैं। विक्रम पिछले 5-6 साल से सीएचसी सेंटर चला रहा है।

जीते 3 करोड़

जानकारी के मुताबिक, विक्रम ने बताया कि IPL में पंजाब और लखनऊ का मैच हुआ था जिसमें उन्होंने सिर्फ 49 रुपये लगाए थे और 3 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। Haryana News

शर्त के अनुसार पहला इनाम जीतने वाले विजेता को थार भी इनाम में मिलेगी। विक्रम का कहना है कि अभी उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि इतने पैसों का वह क्या करेंगे।